बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

हसनपुर चीनी मिल में पेराई सत्र का हुआ शुभारम्भ, किसानों के बीच ख़ुशी की लहर

हसनपुर चीनी मिल में पेराई सत्र का हुआ शुभारम्भ, किसानों के बीच ख़ुशी की लहर

SAMASTIPUR : समस्तीपुर के हसनपुर चीनी मिल में आज से पेराई सत्र 2020-21 का शुभारंभ हो गया. देवघर के पंडित के द्वारा पूरे विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ डोंगा पूजा शुरू हुआ. इसके बाद पेराई सत्र का शुभारंभ कार्यपालक अध्यक्ष मेहताब सिंह एवं कार्यपालक उपाध्यक्ष गन्ना शंभू प्रसाद राय के द्वारा पूजा अर्चना कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ फीता काटकर किया गया. 

चीनी मिल परिसर स्थिति मंदिर में पूजा- पाठ के बाद चीनी मिल के डोगा पर विधिवत पूजा एवं हवन का आयोजन हुआ. तत्पश्चात सबसे पहले बैलगाड़ी के बैलों का पूजा किया गया. उन्होंने बताया कि हसनपुर चीनी मिल अब मिठास के साथ साथ लोगों के घरों में रोशनी जलाने का भी काम कर रहा है. 

क्योंकि चीनी मिल ने अब 10 मेगावाट बिजली उत्पादन करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा की सरकार द्वारा निर्धारित दर से गन्ना मूल्य का भुगतान किसानों के बैंक खाते में किया जायेगा. पेराई सत्र का शुभारम्भ होने से इलाकों के किसानों के बीच ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है. 

समस्तीपुर से संजीव तरुण की रिपोर्ट 

Suggested News