चारण विवाद में घायल व्यक्ति का पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत, सड़क जाम

JAMUI : सिकंदरा प्रखण्ड के चारण गांव में विगत 31 जुलाई को बिजली मीटर रिचार्ज को लेकर परिवार के लोगो में ही विवाद हो गया था। जिसमे चारण गांव के ही सत्यनारायण तांती को खंती से मारकर घायल कर दिया गया था जिनका इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा था। जहां कल रात उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

 जिसके बाद आज सुबह  परिजन मृतक के शव के साथ जमुई सिकंदरा मुख्य मार्ग NH 333 को धधौर गांव के समीप जाम कर आरोपी के गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मृतक के पुत्र ने बताया की उनके ही गोतिया भीम तांती और लखन तांती ने खंती से मारकर उनके पिता को घायल कर दिया था।   परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अपराधियो की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। 

वहीं मौके पर सिकंदरा थाना प्रभारी विजय कुमार और इंस्पेक्टर श्रीकांत कुमार ने पहुंच कर मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर कर 5 दिनों में दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। वहीं सड़क जाम के वजह से दर्जनों कावरिया वाहन जाम में फसें हुए थे। काफी जद्दोजहद के बाद जमुई पुलिस जाम तुड़वाने में सफल हो पाई।

Nsmch
NIHER