बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

खराब चापाकल की मरम्मती के लिए पीएचईडी की पहल, पलम्बर और टेक्नीशियन के दल को हरी झंडी दिखाकर डीएम ने किया रवाना

खराब चापाकल की मरम्मती के लिए पीएचईडी की पहल, पलम्बर और टेक्नीशियन के दल को हरी झंडी दिखाकर डीएम ने किया रवाना

DARBHANGA : जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन द्वारा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, दरभंगा के चलंत चापाकल मरम्मती दल को हरी झंडी दिखाकर प्रखंडों/क्षेत्र में रवाना किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि पीएचईडी द्वारा नगर निगम क्षेत्र, प्रखंडों के ग्रामीण इलाके में स्थापित किए गए सरकारी चापाकल के रख-रखाव एवं मरम्मती के लिए एक-एक चलंत मरम्मति दल जिसमें प्लंबर, टेक्नीशियन व अन्य कर्मी हैं,भेजे जा रहे हैं। इसके लिए हेल्प लाईन नंबर भी उपलब्ध कराया गया है, जो 06272-22056 है। 

उन्होंने कहा कि जिन प्रखंडों का जलस्तर नीचे चला गया है। उन प्रखंडों में प्राथमिकता के आधार पर तुरंत मरम्मती का कार्य किया जाएगा। विकास मित्र के माध्यम से सभी महादलित टोला का सर्वेक्षण कर मरम्मति का कार्य चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा की विभागीय निर्देशानुसार जिला कल्याण पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से खराब चापाकलों की सूची मांगी गई है। पीएचईडी के सभी कनीय अभियंता इस कार्य की देख रेख व अनुश्रवण करेंगे। 

उन्होंने बताया कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है। इस हेल्प नंबर पर जैसे ही कॉल आएगा, तो कनीय अभियंता एवं अन्य अभियंता, पदाधिकारी एवं टेक्नीशियन और कर्मी इसी चलंत मरम्मती दल के साथ जाएंगे और वहीं पर उसका समाधान करेंगे। इससे आम लोगों को बहुत फायदा होगा।




Suggested News