बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

उदयीमान सूर्य को अर्घ्य के साथ ही लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन, 36 घंटे बाद व्रतियों ने तोड़ा उपवास

उदयीमान सूर्य को अर्घ्य के साथ ही लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन, 36 घंटे बाद व्रतियों ने तोड़ा उपवास

PATNA : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर पूरे बिहार में भक्तिमय माहौल है. छठ पर्व को लेकर लोगों के बीच जो उत्साह है वो देखते ही बनता है. आज बुधवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया गया. छठ व्रतियों ने ने 36 घंटे के निर्जला उपवास के बाद घाटों पर भगवान भास्कर को सुबह का अर्घ्य दिया गया. सुबह के अर्घ्य के साथ ही लोक आस्था के महापर्व का समापन हो गया.

मंगलवार को छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया था. इस दौरान पटना समेत बिहार के अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई थी. प्रशासन ने भी महापर्व छठ को लेकर पुख्ता इंतजाम किया था. कई जगह से श्रद्धालु अर्घ्‍य देकर लौटने लगे हैं। पर्व को लेकर पूरे बिहार में भक्ति व उत्‍साह चरम पर है.

 छठ को लेकर नदियों व तालाबों के घाट सजे-धजे दिखें तो श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए सड़कें भी साफ-सुथरी की गईं. 36 घंटे के निर्जला उपवास के बाद अब छठ व्रती पारण करेंगी. 

Suggested News