बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

यात्रियों से भरी नाव गंगा नदी में पिलर से टकरायी, बाल-बाल बचे यात्री

यात्रियों से भरी नाव गंगा नदी में पिलर से टकरायी, बाल-बाल बचे यात्री

khagaria : सुल्तानगंज अगुवानी घाट में यात्रियों से भरी नाव बीच गंगा-नदी में पिलर से टकराने से दर्जनों यात्री गंगा में डूबने से बाल-बाल बच गए. मामला परबत्ता थाना इलाके के अगुवानी गंगा घाट की है. 

जहां आज यात्रियों से भरी नाव बीच नदी में पुल के पिलर से जा टकरायी. जिससे नाव पर सवार कई यात्री नदी में जा गिरे. जबकि कई लोग चोटिल हो गए हैं. वहीं इस हादसे में एक यात्री की लापाता होने की सूचना है. जबकि बांकी सभी यात्री को दूसरी नाव से लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया है. 


हालांकि दो यात्री घायल भी हुए है. जिसे ईलाज के लिए एम्बुलेंस से परबत्ता PHC ले जाया गया है. वहीं जयचंद्र चौरसिया नामक यात्री की हालत गंभीर बनी हुई. इनसब के बीच प्रत्यक्षदर्शी   का कहना है कि सुल्तानगंज गंगा घाट से एक नाव दर्जनों यात्री को लेकर अगुवानी घाट की ओर  जा रही थी.

 इसी दौरान पानी का तेज प्रवाह के कारण अगुवानी घाट के पास बन रहे अर्धनिर्मित पुल के एक पिलर से नाव टकरा गई. जिसमें कई यात्री पानी मे गिर गया तो कई नाव से कूद गए. हालाँकि घाट पर चल रही दूसरी नाव के लोगो ने डूब रहे लोगो को रेस्क्यू कर जान बचा लिया.

खगड़िया से अनिश कुमार की रिपोर्ट 


Suggested News