बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पुलिस स्टेशन में पिता के साथ हुई बदसलूकी के बाद सुपर कॉप नवनीत सिकेरा ने ठान लिया था,अब IPS बन कर रहुंगा

पुलिस स्टेशन में पिता के साथ हुई बदसलूकी के बाद  सुपर कॉप नवनीत सिकेरा ने ठान लिया था,अब IPS बन कर रहुंगा

DESK: भारत की सबसे कठिन प्रतियोगिता परीक्षा UPSC मानी जाती है.आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बतायेंगे जिनका आईपीएस बनने की कहानी आपको प्रेरित करेगी. एक ऐसी शख्सियत जिनका कहना है "प्रतिभा नाम की कोई चीज नहीं है, अगर आपके भीतर कुछ करने की आग है तो प्रतिभा खुद आपका पीछा करती है। ”

 हम बात कर रहे हैं UP पुलिस में IPS रहे नवनीत सिकेरा  एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की, जिन्होंने अभी तक 60 से ज़्यादा एनकाउंटर किया हैं। नवनीत सिकेरा ने अपने पिता के साथ थाने में हुई बतमीजी को देख कर UPSC करने की ठानी. आपको बात दें की एनकाउंटर स्पेशलिस्ट नवनीत सिकेरा लखनऊ शहर में IG हैं । इनका जन्म एटा जिले के एक छोटे से गाँव में हुआ था. नवनीत सिकेरा ने कई मुश्किलों के साथ आईपीएस तक का सफर तय किया । नवनीत ने एटा जिले के आल बॉयज स्कूल से शुरूआती पढ़ी की उसके बाद वो दिल्ली चले गए. वहां जा कर उन्होंने हंसराज कॉलेज में एडमिशन लेना चाहा पर अंग्रेजी ना आने के कारन उनको वहाँ एडमिशन फॉर्म नहीं दिया गया। फार्म ना मिलने पर भी उन्होंने ने हार नहीं मानी. नवनीत ने बिना कोचिंग किये घर बैठे ही पढाइ शुरू कर दी और अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने एक ही बार में आईआईटी एग्जाम क्रैक किया उसके बाद आईआईटी रूड़की में उन्होंने एडमिशन लिया. और वहां से ही उन्होंने हपनी ग्रेजुएशन पूरी की.इसके बाद नवनीत ने आईआईटी दिल्ली में MTech में एडमिशन लिया

नवनीत सिकेरा ने कहा की उनके पिता को धमकी भरे कॉल आ रहे थे, इसको लेकर उनके पिता थाना गए लेकिन पुलिस ने उनकी कंप्लेंट लिखने के बजाय उनकी थाने में बेजत्ति की गइ. इसके बाद उन्होंने आईपीएस बनने का सोच लिया. चूंकि उनके घर की आर्थिक स्थिति मजबूत नही थी लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी तयारी में लगे रहे. लेकिन नवनीत शुरू से IPS बनना नहीं चाहते था.लेकिन इस वाकये ने उन्हें पुलिस में आने पर मजबूर कर दिया उस वक्त वो MTech की पढ़ाइ कर रहे थे.तभी उन्होंने पढ़ाई छोड़ कर सिविल सेवा की परीक्षा देने का निर्णय लिया। नवनीत ने किसी कोचिंग के बिना अपनी मेहनत और लगन के दम पर पहले एटेम्पट में ही सिविल सेवा की परीक्षा पास कर ली। उनकी रैंक इतनीअच्छी थी की उन्हें आसानी से IAS की पोस्ट मिल सकती थी। लेकिन उन्हें आईपीएस बनना था तो उन्होंने आईपीएस चुना। वे  32 साल की उम्र में लखनऊ के सबसे युवा SSP बनें 

लखनऊ में कुख्‍यात गैंगेस्‍टर रमेश कालिया के एनकाउंटर के बाद आईपीएस नवनीत सिकेरा का नाम चर्चा में रहा। वह अब तक 60 एनकाउंटर कर चुके है। वर्ष 2001 में उन्हें जीपीएस-जीआईएस आधारित ऑटोमैटिक व्हीकल लोकेशन सिस्टम (एवीएलएस) विकसित करने के लिए यूपी के तत्कालीन सीएम राजनाथ सिंह द्वारा 5 लाख के पुरूस्कार से सम्मानित किया गया था। इसी के साथ साथ उन्हें 2005 और 2013 में पुलिस विभाग को दिए अपने अद्भुत योगदान के लिए राष्ट्रपति पदक से भी नवाज़ाृ जा चुका है. MX Player पर नवनीत सिकेरा के पुलिस कार्यकाल को लेकर सीरीज भौकाल भी बना है. इसमे लखनऊ और मुज़फ्फरनगर में बढ़ रहे गैंग वॉर को जिस तरह से नवनीत ने खत्म किया उसका नाट्य रूपांतरण किया गया है। इस वेब सीरीज में नवनीत का रोल टीवी एक्टर मोहित रैना ने निभाया है। 

Suggested News