बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

प्लास्टिक बेचनेवालों की आई शामत, नगर निगम की टीम ने मारा छापा, 5 क्विंटल प्लास्टिक बरामद

प्लास्टिक बेचनेवालों की आई शामत, नगर निगम की टीम ने मारा छापा, 5 क्विंटल प्लास्टिक बरामद

GIRIDIH : राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में प्लास्टिक बेचनेवालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया है. राज्य में 50 माइक्रॉन से कम मोटाई की प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध है. बताया गया है की इससे कम मोटाई की प्लास्टिक का उपयोग पर्यावरण के लिए यह खतरनाक है. 

इसी को लेकर आज नगर निगम की टीम ने गद्दी मुहल्ला में छापेमारी कर सुनील बरनवाल की दुकान से लगभग 5 क्विंटल प्लास्टिक को जब्त किया है. वहीं दुकानदार पर 10 हजार का जुर्माना भी लगाया है. 

नगर निगम की टीम की इस कार्रवाई से आसपास के दुकानदारों में हडकंप मच गया. वहीँ टीम की ओर से आम दुकानदारों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का निर्देश दिया. हालाँकि डर से कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें पहले ही बंद कर ली. 

मौके पर टाउन अर्बन प्लानर मंजूर आलम, सिटी मैनेजर बेनशन रिचर्ड, विशाल सुमन, निगम के राजेश अग्रवाल, आकाश सिंह, बलबीर कुमार व नगर थाना पुलिस मौजूद थी. 

गिरिडीह से चन्दन पाण्डेय की रिपोर्ट 

Suggested News