बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना वायरस को लेकर पीएम ने लोगों को किया संबोधित, टीवी, मोबाइल से चिपके रहे लोग

कोरोना वायरस को लेकर पीएम ने लोगों को किया संबोधित, टीवी, मोबाइल से चिपके रहे लोग

NAWADA : कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने देश के लोगों को संबोधित किया. जिसकों सुनने के लिए लोग अपने घरों में टेलीविज़न स्क्रीन से चिपके रहे. जो लोग घर से बाहर थे. वे दुकानों में जाकर पीएम मोदी का भाषण सुनने लगे. 

कई लोग मोबाइल पर उनका भाषण सुनते नजर आये. ऐसा ही नजारा नवादा शहर में देखने को मिला. जहाँ चौक चौराहे पर लोग मोबाइल देखने में व्यस्त थे. वहीँ कुछ लोग टीवी की दुकानों में घुस गए. तक़रीबन सभी लोग पीएम की बातों से सहमत नजर आये.  

प्रधानमन्त्री ने कहा की रविवार 22 मार्च को सुबह 7 से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू रहेगा. उन्होंने कहा की सभी सरकारों से अनुरोध है कि इसका पालन करें. उन्होंने कहा की इन दो महीनों में भारत के 130 करोड़ नागरिकों ने कोरोना वैश्विक महामारी का डटकर मुकाबला किया है, आवश्यक सावधानियां बरती हैं. लेकिन, बीते कुछ दिनों से ऐसा भी लग रहा है जैसे हम संकट से बचे हुए हैं, सब कुछ ठीक है. 

सतर्क रहना बहुत आवश्यक

हालाँकि पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा की वैश्विक महामारी कोरोना से निश्चिंत हो जाने की ये सोच सही नहीं है. इसलिए, प्रत्येक भारतवासी का सजग रहना, सतर्क रहना बहुत आवश्यक है. 

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट


Suggested News