बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पश्चिम बंगाल में अम्फन तूफान से हुई भारी तबाही पर पीएम ने जताया दुख, कहा- इस संकट में पूरा देश बंगाल के साथ

पश्चिम बंगाल में अम्फन तूफान से हुई भारी तबाही पर पीएम ने जताया दुख, कहा- इस संकट में पूरा देश बंगाल के साथ

News4nation desk : सुपर साइक्लोन अम्फन ने पश्चिम बंगाल में भारी तबाही मचाई है। 160 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाले अम्फान तूफान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बड़ी तबाही मचाई है. राज्य में तूफान से 10 से 12 लोगों की मौत की खबर है। राजधानी कोलकाता के कई इलाकों में पानी भर गया है। कोलकाता एयरपोर्ट पर चारों तरफ पानी भरा हुआ है।

इधर बंगाल में हुए इस तबाही पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'चक्रवात के कारण पश्चिम बंगाल में भारी तबाही हुई है। मैंने तबाही का मंजर देखा है। इस चुनौतीपूर्ण समय में, पूरा देश पश्चिम बंगाल के साथ एकजुटता में खड़ा है। भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वहां के लोगों के हालचाल ठीक हों. हालात को ठीक करने के लिए प्रयास जारी है।

पीएम मोदी ने कहा कि जिन इलाकों में तूफान का असर पड़ा है वहां NDRF की टीमें लगातार काम कर रही है। सारे बड़े अधिकारियों की हालात पर नजर है और वो पश्चिम बंगाल सरकार के साथ लगातार मिलकर काम कर रहे हैं। संकट की इस घड़ी में बंगाल की पूरी मदद की जायेगी। 

Suggested News