बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पीएम मोदी आज बिहार को देंगे 294 करोड़ की सौगात, इन जिलों में शुरू होंगे कई नए प्रोजेक्ट

पीएम मोदी आज बिहार को देंगे 294 करोड़ की सौगात, इन जिलों में शुरू होंगे कई नए प्रोजेक्ट

पटना :  बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आज पीएम मोदी बिहार को 294.53 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. ये सारी योजनाएं मत्स्य,पशुपालन और कृषि विभाग से जुड़ी है. पीएम मोदी मत्स्य संपदा योजना के तहत 107 करोड़ की लागत की परिजना की घोषणा करेंगे.

सीतामढ़ी में 5 करोड़ की लागत से डुमरा में बखरी मछली बीज फॉर्म और 10 करोड़ के किशनगंज के मत्स्य पालन कॉलेज का उद्घाटन करेंगे.वहीं मधेपुरा में एक करोड़ का मत्स्य चारा मिल, 2.87 करोड़ का कृषि विश्वविद्यालय, पूसा का समेकित मात्स्यिकी उत्पादन प्रौद्योगिकी केन्द्र का भी उद्घाटन होगा.


इसके साथ ही 84027 करोड़ का पूर्णिया सीमेन स्टेशन, 8.06 का पटना में इम्ब्रयो ट्रांसफर टेक्नोलॉजी और आईवीएफ लैब,2.13 करोड़ का बेगूसराय, खगड़िया, समस्तीपुर,नालंदा और गया सेक्स सार्टेड सीमेन परिजोजना का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे.

इसके साथ ही कृषि विवि समस्तीपुर के स्कूल ऑफ एग्रीबिजनेस एंड रुरल मैनेजमेंट के भवन, 27 करोड़ के ब्वायज हॉस्टल, 25 करोड़ के स्टेडियम और 11 करोड़ की लागत के इंटरनेशनल गेस्ट हाउस का भी आज उद्घाटन होगा.

Suggested News