बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सत्र के दौरान गायब रहने वाले मंत्रियों पर पीएम मोदी नाराज, गैर हाजिर मंत्रियों की मांगी सूची

सत्र के दौरान गायब रहने वाले मंत्रियों पर पीएम मोदी नाराज, गैर हाजिर मंत्रियों की मांगी सूची

NEWS4NATION DESK : संसद सत्र के दौरान गायब रहने वाले मंत्रियों को लेकर पीएम मोदी ने सख्त नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि रोस्टर ड्यूटी पर कौन-कौन से मंत्री संसद नहीं पहुंचे है इसकी पूरी जानकारी दी जाए। 

पीएम ने कहा है कि जो मंत्री रोस्टर डयूटी में उपस्थित नहीं रहते है उनके बारे में उसी दिन शाम तक उन्हें इसकी जानकारी दी जाए। 

प्रधानमंत्री ने पूर्व में भी सांसदों की गैरहाजिरी पर कई बार नाराजगी जताई थी। दो जुलाई को हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में मोदी ने कहा था कि मैने इन पहलुओं पर विचार करने के बाद ही मंत्री बनाए है। इसके बाद सांसदो की उपस्थिति निश्चित करने के लिए व्हिप जारी किया था। 

पीएम ने सांसदों से कहा कि उन्हें सिर्फ राजनीति के क्षेत्र में ही नहीं सामाजिक क्षेत्र में भी काम करना चाहिए, जनता की समस्याओं को सदन में उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सांसद अपने क्षेत्र के अधिकारियों के साथ मिल बैठकर जनता की समस्याओं का समाधान करें। वे सरकारी काम और योजनाओं में बढ़-चढ़कर भाग लें, सामाजिक कार्यों को करें।

वहीं जब संसद सत्र चल रहा हो तो उसमें निश्चित रुप से उपस्थित रहें।  

Suggested News