बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पीएम मोदी ने किया चाइनिज स्ट्राइक , PUBG सहित 118 ऐप्स का गेम ओवर

पीएम मोदी ने किया चाइनिज स्ट्राइक , PUBG सहित 118 ऐप्स का गेम ओवर

DESK: पीएम मोदी ने बड़ा डिजिटल अटैक किया है। अटैक चाईना के उपर किया गया है। भारत चीन सीमा पर विवाद और तनाव को देखते हुए चीन पर यह प्रहार किया गया है। जिससे चीन की कमर टूट सकती है। सबसे बड़ी बात यह है कि सबसे लोकप्रिय गेम PUBG बैन कर दिया है। 

जिस ऐप का सबसे बड़ा फायदा चीन को होता था। भारत ने बैन करके चीन को जबरदस्त झटका दिया है। आपको बता दें कि PUBG बैन के साथ कुल 118 ऐप शामिल है। आपको यह भी बता दें कि भारत सरकार ने देश में PUBG बैन कर दिया है। इतना ही नहीं, सूचना एवं तकनीकी मंत्रालय ने पबजी समेत 118 दूसरे ऐप बैन करने की घोषणा की है। इससे पहले मोदी सरकार ने वीचैट, टिकटॉक समेत कई ऐप बैन कर दिए थे।  


भारत-चीन सीमा पर तनाव के बाद सरकार ने प्राइवेसी का हवाला देते हुए यह फैसला किया था। भारत-चीन के बीच जारी तनाव के बीच केंद्रीय आईटी मंत्रालय ने 118 चाइनिज ऐप को बैन कर दिया है।  इस लिस्ट में PUBG भी शामिल है।  सरकार ने कहा है कि ये चीनी एप भारत की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए खतरा है. 118 ऐप में PUBG के अलावा CamCard, Baidu, Cut Cut, VooV, Tencent Weiyun, Rise of Kingdoms, Zakzak आदि शामिल हैं। 

Suggested News