बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पीएम मोदी ने कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, 180 करोड़ की 12 परियोजनाओं का भी करेंगे शिलान्यास

पीएम मोदी ने कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, 180 करोड़ की 12 परियोजनाओं का भी करेंगे शिलान्यास

कुशीनगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशीनगर पहुंच गये हैं. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया उनका स्वागत किया. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी मिशन शक्ति 156 की भी शुरुआत करेंगे. इस दौरान वे 180 करोड़ की 12 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और कुशीनगर राजकीय मेडिकल कॉलेज का भी लोकार्पण करेंगे.

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि इस एयरपोर्ट के बन जाने से अब दुनिया के हर कोने से कुशीनगर आना आसान होगा. भगवान बुद्ध का बोद्धित्व- सेंस ऑफ अल्टीमेट रिस्पॉन्सिबिलिटी है. यानी जो कुछ हो रहा है, उसमें यदि हम अपना सकारात्मक पक्ष रखेंगे, तो हमारे अंदर जिम्मेदारी का भाव आएगा. भगवान बुद्ध हर जगह हैं. भगवान बुद्ध दिशाओं और सीमाओं से परे रहे हैं. भगवान बुद्ध का समर्पण हम सबके लिए प्रेरणा है. जहां-जहां भगवान बुद्ध के विचार को आत्मसात किया गया है, वहां कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी रास्ते बने हैं.

कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट 589 एकड़ में फैला है और इसके निर्माण में 260 करोड़ रुपए की लागत आई है. इसे आधुनिक साज-सज्जा का रूप दिया गया है. एयरपोर्ट पर चार बड़े हवाई जहाज एक साथ खड़े किए जा सकते हैं. इसका रनवे 3200 मीटर लंबा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2022-23 के सत्र से यहां एमबीबीएस की 100 सीटों पर प्रवेश सुनिश्चित करने का लक्ष्य तय किया है.

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी 180.66 करोड़ रुपये की 12 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।  एयरपोर्ट के उद्घाटन के समय राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम आदित्यनाथ, कई केंद्रीय मंत्री, कुशीनगर के सांसद विजय दुबे सहित जिले के विधायक मौजूद रहे.

Suggested News