बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

PM मोदी का देश के नाम संबोधन, कोरोना का संकट खत्म नहीं हुआ है सावधानी जरूरी...

PM मोदी का देश के नाम संबोधन, कोरोना का संकट खत्म नहीं हुआ है सावधानी जरूरी...

पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं.पीएम मोदी का संबोधन कोरोना पर फोकस है। कोरोना वायरस संकट के बीच पीएम मोदी अबतक देशवासियों से कई बार ऐसे रूबरू हो चुके हैं, जिसमें कई बड़े ऐलान किए गए हैं. पीएम मोदी ने कहा की कोरोना अभी गया नहीं है।ऐसा देखा जा रहा है कि अब लोग थोड़े ढीले हो गए हैं। अब सावधानी में थोड़ी कमी हो गई है।ऐसा नहीं करें,अगर ऐसा करेंगे तो फिर से कोरोना का संकट बढ़ सकता है।इसलिए मास्क का लगातार प्रयोग करें। 

PM मोदी ने कहा कि हमारे देश में कोरोना वैक्सीन पर काम हो रहा है।याद रखिये जब तक दवाई नहीं तब तक ढ़िलाई नहीं। रामचरित मानस का दोहा पढ़कर पीएम मोदी ने लोगों को आगाह किया कि संकट कम जरूर हुआ है लेकिन टला नहीं है। इसलिए कोई भी असवाधानी देश के लिए खतरा साबित हो सकती है। हम आपको और आपके परिवार को सुरक्षित देखना चाहता हूं। त्योहार में भी ढ़िलाई नहीं बरतें मास्क और दो गज की दूरी बनाकर रहें।


Suggested News