बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कभी BJP की सहयोगी रही पार्टी ने PM मोदी के खिलाफ वाराणसी से इन्हें बनाया उम्मीदवार

कभी BJP की सहयोगी रही पार्टी ने PM मोदी के खिलाफ वाराणसी से इन्हें बनाया उम्मीदवार

N4N Desk: बीजेपी की सहयोगी रही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) ने मंगलवार को आम चुनाव के लिए 39 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व वाली पार्टी ने इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से सिद्धार्थ राजभर को मैदान में उतारा है।

किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले सिद्धार्थ के फेसबुक अकाउंट के मुताबिक, मौजूदा समय में वह सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी में वाराणसी के जिला अध्यक्ष हैं और उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस से बीएससी की है। उन्होंने कहा “मैं किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, बल्कि मेरी खुद की प्राथमिकताएं हैं। बचपन से जो समस्याएं सामने देखीं, उन्हीं के हल के लिए मैंने राजनीति का रास्ता अपनाया है।”

वहीं, लखनऊ सीट से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह के खिलाफ बब्बन राजभर को टिकट दिया गया है। एसबीएसपी प्रमुख ने 39 प्रत्याशियों की सूची जारी करते वक्त कहा कि जिन लोगों को आज तक किसी ने नहीं पूछा, उन्हें भी हमारे यहां मौका दिया जाएगा। 


Suggested News