बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

PM मोदी की जनसभा को लेकर 7 IPS समेत 11 अधिकारियों की लगी ड्यूटी,पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश

PM मोदी की जनसभा को लेकर 7 IPS समेत 11 अधिकारियों की लगी ड्यूटी,पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आने वाले हैं. पीएम मोदी 23 अक्टूबर को तीन जनसभा को संबोधित करेंगे। 23 अक्टूबर को सासाराम, गया और भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीकी जनसभा आयोजित है। खुफिया रिपोर्ट के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय सजग है।पीएम की सभा को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है.

इसी बीच बिहार पुलिस मुख्यालय ने इन तीनों जगहों पर चुनावी सभा को लेकर 7 आईपीएस और चार डीएसपी की तैनाती की है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने रंजीत कुमार मिश्रा समादेष्टा बिहार सैन्य पुलिस जमालपुर, पुष्कर आनंद समादेष्टा बीएमपी 16, डॉक्टर इनामुल हक सहायक निदेशक बिहार पुलिस अकादमी राजगीर, सुशील कुमार कमांडेंट बिहार सैन्य पुलिस 3, रामाशंकर राय समादेष्टा सैन्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्र डुमराव, सत्यनारायण कुमार पुलिस महानिरीक्षक के सहायक, मिथिलेश कुमार प्राचार्य सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय नाथनगर के अलावे नूरूल हक पुलिस उपाधीक्षक, हरीश शर्मा पुलिस उपाधीक्षक, अशोक कुमार सिंह पुलिस उपाधीक्षक और जितेंद्र कुमार को विशेष शाखा में प्रतिनियुक्त किया गया है.पुलिस मुख्यालय ने इन सभी अधिकारी को एडीजी विशेष शाखा को रिपोर्ट करेंगे का निर्देश दिया है।

Suggested News