बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भोजपुरी- मैथिली में पीएम मोदी का संदेश - ई गरीबजन के सम्मान सुनिश्चित करे वाला बा

भोजपुरी- मैथिली में पीएम मोदी का संदेश - ई गरीबजन के सम्मान सुनिश्चित करे वाला बा

DESK:  प्रधानमंत्री मोदी के देश के नाम संबोधन के बाद अब पीएम ने भोजपुरी- मैथली  के साथ-साथ कई भाषाओं में ट्वीट करें लोगों को भरोसा दिलाया है कि यह सरकार गरीबों के सम्मान के लिए लगातार काम करती रहेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने भोजपुरी में जो ट्वीट किया है उसमें वो लिखते हैं

ई गरीबजन के सम्मान सुनिश्चित करे वाला बा। प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण अन्न योजना के आगे बढ़ावला से देश भर के करोडों लोगन के फैदा होई

इसके आगे पीएम मोदी मैथली में भी बिहार के लोगों को संदेश देते नज़र आये है. अपने ट्वीट पर लिखते है कि

गरीब सबहक गरिमा सुनिश्चित करब। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजनाक विस्तार सम्पूर्ण भारतक  करोड़ों गरीब लोक के लेल होयत। 

 इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीरी, मलयालम, मैथिली, मणिपुरी जैसी भाषाओं में खबर लिखे जाने तक कुल 5 ट्वीट किए हैं. दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने देश के नाम जो संबोधन किया था उसे अलग-अलग भाषाओं में डब किया गया है. उसी वीडियो को प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है. कि यह योजना जिसमें 80 करोड़ लोगों को अगले 5 महीने तक मुफ्त में अनाज दिया जाएगा जिसका नाम पीएम गरीब कल्याण योजना है उसका फायदा गरीबों को होगा.

Suggested News