बिहार में पीएम मोदी की ताबड़तोड़ रैली, सिवान-मोतिहारी में भरेंगे हुंकार, एनडीए प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट

बिहार में पीएम मोदी की ताबड़तोड़ रैली, सिवान-मोतिहारी में भर

प्रधानमंत्री दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। पीएम बीते दिन 20 मई की शाम पटना पहुंचे। जिसके बाद वो दिवंगत सुशील कुमार मोदी के परिजनों से मिले। साथ ही सोमवार की शाम पहली बार पीएम मोदी बिहार भाजपा कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। पीएम ने राजभवन में रात्रि विश्राम किया। वहीं आज यानी मंगलवार को पीएम मोदी बिहार में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। पीएम सीवान, महाराजगंज, मोतिहारी में चुनीव सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

ईको पार्क में किए योग

दरअसल, पीएम मोदी के बिहार दौरे का आज दूसरा दिन है। मंगलवार रात उन्होंने राजभवन में विश्राम किया। सुबह ईको पार्क में योग किया। इसके बाद पीएम मोदी मोतिहारी के लिए रवाना होंगे। यहां गांधी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। करीब सवा घंटे बाद पीएम सीवान जाएंगे। गोरियाकोठी इलाके में वह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए प्रत्याशी राधोहन सिंह के पक्ष में वोट मांगेंगे, वहीं शिवहर और पश्चिमी चंपारण के वोटर को भी साधने का प्रयास करेंगे। महाराजगंज में पीएम मोदी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के पक्ष में वोट मांगेंगे।  

एनडीए प्रत्याशी के लिए मांगेंगे वोट

बता दें कि पीएम मोदी मंगलवार देर शाम पटना पहुंचे थे। यहां से पहले वह दिवंगत सुशील मोदी के परिजनों से मिले। इसके बाद पहली बार भाजपा कार्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद राजभवन गए। पीएम मोदी 9 दिन के अंदर दूसरी बार बिहार आए हैं। वहीं सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी 25 मई को फिर बिहार आ सकते हैं। जहां वो काराकाट में चुनावी सभा को संबोधित कर उपेंद्र कुशवाहा के लिए वोट मांगेंगे।  

5 चरणों का मतदान खत्म 

मालूम हो कि, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब तक 5 चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। बाकी दो चरणों के लिए क्रमश: 25 मई और 1 जून को वोट डाले जाने हैं। नतीजे 4 जून को आएंगे। निर्वाचन आयोग के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 49 निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 60.48 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है।