बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

30 मई को इतने बजे पीएम मोदी लेंगे शपथ, राष्ट्रपति भवन में होगा समारोह

30 मई को इतने बजे पीएम मोदी लेंगे शपथ, राष्ट्रपति भवन में होगा समारोह

NEW DELHI : लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीते नरेंद्र मोदी गुरुवार को शाम सात बजे पीएम पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है। राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

बताया जा रहा है पीएम मोदी के साथ कई केंद्रीय मंत्री भी शपथ लेंगे। माना जा रहा है कि नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के कई सांसद मंत्री पद की शपथ लेंगे।

बता दें कि शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में एनडीए के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी और उन्हें समर्थन पत्र सौंपा था. इस प्रतिनिधिमंडल में प्रकाश सिंह बादल, राजनाथ सिंह, नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, सुषमा स्वराज, उद्धव ठाकरे, नितिन गडकरी, के पलानीसामी, कोनराड संगमा और नेफियू रियो शामिल थे. 

इसके बाद राष्ट्रपति ने एनडीए को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था और शपथग्रहण के लिए कार्यक्रम का विस्तृत ब्यौरा भी मांगा था. एनडीए की ओर से इसका ब्यौरा मिलने के बाद राष्ट्रपति ने शपथग्रहण की तारीख की घोषणा कर दी है.


Suggested News