पीएम मोदी कल वाराणसी में करेंगे 'मातृ शक्तियों'से सीधा संवाद, 25 हजार महिलाओं को भेजा गया निमंत्रण, ये सभी होंगी शामिल

पीएम मोदी कल वाराणसी में करेंगे 'मातृ शक्तियों'से सीधा संवाद

PATNA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार आ रहे हैं, आज बिहार की राजधानी पटना में पीएम मोदी रात्रि विश्राम करेंगे। जिसके बाद वो अगले दिन 21 मई को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। ताजा मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी बिहार से सीधे अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी जाएगे। जहां पीएम मोदी 21 मई को 'मातृशक्ति' सम्मेलन में भाग लेंगे। पीएम इस कार्यक्रम में करीब 25 हजार से अधिक महिलाओं से सीधा संवाद करेंगे। इसकी जानकारी भाजपा नेता के द्वारा दी गई है।

भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार शाम को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में 25 हजार से अधिक 'मातृ शक्तियों' (महिलाओं) से सीधा संवाद करेंगे। मोदी वाराणसी संसदीय सीट से तीसरी बार भाजपा के उम्मीदवार हैं जिनके मुकाबले विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन ने कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय को चुनाव मैदान में उतारा है। मोदी 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में वाराणसी से लगातार निर्वाचित हुए हैं और तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं।

मिश्रा ने बताया कि मोदी मंगलवार को 'मातृ शक्तियों' से संवाद करेंगे। उन्होंने कहा कि इस 'मातृशक्ति' सम्मेलन में 25 हजार से अधिक महिलाएं शामिल होंगी जिनमें महिला गृहणियां, डॉक्टर, शिक्षिकाएं, व्यापारी, अधिवक्ता, खिलाड़ी सहित सभी वर्ग की महिलाएं शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि महिला कार्यकर्ताओं को हर बूथ से 10 महिलाओं को लाना है। उन्होंने कहा कि महिला मोर्चा की पदाधिकारी विभिन्न सामाजिक संगठनों, महिला महाविद्यालयों की छात्राओं, शिक्षिकाओं से संपर्क करके निमंत्रण दिया जा रहा है। 

मिश्रा ने बताया कि 'मातृशक्ति' सम्मेलन के लिए महिला पदाधिकारी घर-घर जा कर संपर्क कर रही हैं। मालूम हो कि, प्रधानमंत्री ने 13 मई की शाम को वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के मुख्य द्वार पर महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद काशी विश्‍वनाथ धाम तक करीब छह किलोमीटर लंबा रोडशो किया था। चौदह मई को नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उन्‍होंने प्रबुद्धजनों से संवाद भी किया था