बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जवानों के साथ PM मोदी ने LOC पर मनाई दिवाली, 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर पहुंचे

जवानों के साथ PM मोदी ने LOC पर मनाई दिवाली, 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर बार की तरह इस बार भी दिवाली का त्योहार सेना के जवानों के साथ मनाया है. इस बार पीएम मोदी एलओसी पर मौजूद जवानों के साथ राजौरी जिले में दिवाली मनाने पहुंचे. इस दौरान पीएम ने वहां जवानों को अपने हाथे से मिठाई खिलाई और दिवाली की शुभकामनाएं दी.राजौरी में दिवाली मनाने के बाद पीएम मोदी पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन भी गए और वहां भी सेना के जवानों और वायु योद्धाओं से उन्होंने बातचीत की.

आपको बता दें कि साल 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार जम्मू-कश्मीर में तैनात सैनिकों के साथ दीवाली मनाई है.साथ ही अनुच्छेद 370 हटने के बाद पीएम मोदी का ये पहला जम्मू-कश्मीर दौरा है.

पीएम मोदी ने ट्विटर पर अपने इस दौरे की कई तस्वीरें साझा की हैं. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट भी किए, जिनमें जवानों से मिलने पर खुशी ज़ाहिर की. पीएम ने कहा, 'भारतीय सेना के जांबाज़ जवानों के साथ जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में दिवाली मनाई.  इन साहसिक जवानों के साथ बातचीत करना हमेशा खुशी देता है.'

अपने दूसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, 'अपने जवानों के साथ बातचीत के दौरान मैंने उनकी महत्वपूर्ण सेवाओं के लिए देशवासियों की तरफ से उनका शुक्रिया अदा किया. उनकी सतर्कता और वीरता हमारे राष्ट्र को सुरक्षित रखती है. सरकार जवानों की ख़ुशहाली के लिए कौन कौन से बड़े कदम उठा रही है, मैंने उन्हें इस बारे में भी बताया.'

राजौरी में जवानों को मिठाई खिलाकर दिवाली मनाने के बाद पीएम मोदी पठानकोट एयर फोर्स स्टेशन भी पहुंचे. उन्होंने वहां की भी कुछ तस्वीरें शेयर की और लिखा, ‘राजौरी से वापसी के वक्त, पठानकोट एयर फोर्स स्टेशन पर वायु योद्धाओं और आर्मी के जवानों के साथ बातचीत की.’


Suggested News