बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नोएडा में बोले पीएम - आप यहां मोदी-मोदी कर रहे हैं और वहां कुछ लोगों की नींद हराम हो रही

नोएडा में बोले पीएम - आप यहां मोदी-मोदी कर रहे हैं और वहां कुछ लोगों की नींद हराम हो रही

NOIDA : ग्रेटर नोएडा में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय एयर स्ट्राइक का सबूत मांगने वालों पर  जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राईक के बाद आतंक के आकाओं को समझ में आ गया है कि ये पुराना भारत नहीं है। देश के वीर जवान उन्हें जवाब दे रहे हैं। पीएम मोदी ने पाकिस्तान और आतंक पर सिलसिलेवार हमला करते हुए 'टुकड़े गैंग' को भी आड़े हाथों लिया। पीएम ने कहा कि जिस समय पाकिस्तान भारतीय एयर स्ट्राइक से परेशान था उस समय 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' के लोग इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि यह कौन सा बालाकोट है? उन्होंने कहा कि जब एक समय पाकिस्तान कह रहा था 'मोदी ने मारा' तब यहां सवाल पूछे जा रहे थे।

पीएम मोदी ने कहा कि 2016 में पहली बार हमारी सरकार ने आतंक के आकाओं को उस भाषा में जवाब दिया, जिसमें वह समझते हैं। पीएम ने कहा, 'उरी के बाद हमने सर्जिकल स्ट्राइक की तो ये लोग सबूत मांग रहे थे। अब पुलवामा हमला हुआ। भारत के वीरों ने जो काम किया, वैसा काम दशकों तक नहीं हुआ है। हमारे वीरों ने आतंकियों को घर में घुसकर मारा है। आतंकियों को भारत से ऐसे जवाब की उम्मीद नहीं थी। पाकिस्तान जमीन पर टैंक तैनात किए हुए था। हम ऊपर से चले गए। हम तो यह सब करके चुप थे, लेकिन यह घटना इतनी बड़ी थी कि रात के साढ़े तीन बजे पाकिस्तान की नींद उड़ गई। पाकिस्तान ऐसा घबरा गया कि उसने सुबह पांच बजे ट्वीट करना शुरू कर दिया।' 

हर बेइमान को मोदी से कष्ट
 मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार की गलत नीतियों के कारण देश उन देशों से भी बिछड़ गए जो हमारे साथ आजाद हुए थे। हमारी सरकार दलाली करने वालों से सख्ती से निबट रही है। इसके साथ ही पीएम ने कहा किहर बईमान को मोदी से कष्ट है, इसलिए वह मिल मुझे गाली दे रहे हैं।मुझे गाली देने के लिए वे अब देश का भी विरोध करने लगे हैं।

पाकिस्तान की मदद में लगे नेता

पीएम ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा, 'आज देश के भीतर अपने आप को बड़ा नेता मानने वाले लोग जो भाषा बोल रहे हैं, उससे देश के दुश्मनों को ताकत मिल रही है। देश के जवान के पराक्रम पर सवाल उठा रहे हैं और उस पर पड़ोस में तालिया पड़ती हैं। टुकड़े-टुकड़े गैंग की चाल ऐसी है कि एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान तो परेशान था, लेकिन ये लोग सिर्फ इसी बात पर चर्चा कर रहे थे कि यह भारत का बालाकोट है या पाकिस्तान का बालाकोट है? ऐसे लोगों की बातों पर भरोसा मत करिए।'

Suggested News