बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

PMCH के 29 कर्मियों पर गिरी गाज, संविदा पर बहाल कर्मी हुए बर्खास्त

PMCH के 29 कर्मियों पर गिरी गाज, संविदा पर बहाल कर्मी हुए बर्खास्त

PATNA : प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच के 29 कर्मचारियों पर गाज गिरी है। संविदा पर बहाल इन 29 कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग ने बर्खास्त करते हुए इनकी नियुक्त को रद्द कर दिया है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2017 में गलत ढंग से इनकी नियुक्ति की गई थी। वहीं इस मामले में पीएमसीएच के पूर्व प्राचार्य डॉ. विजय कुमार गुप्ता समेत 4 अन्य डॉक्टरों पर कार्रवाई किये जाने का आदेश जारी किया गया है।  

जांच के दौरान बहाली में पाई गई थी गड़बड़ी

बताया जा रहा है कि 24 फरवरी 2018 को पीएमसी के तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य डॉ. विजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी ने लैब टेक्निशियन, ओटी असिस्टेंट, ड्रेसर और एक्सरे टेक्निशियन के 30 पदों पर बहाली की थी। जिसे लेकर विवाद पैदा हो गया था। 

नियमों के विरुद्ध हुई थी बहाली

विवाद के बाद बहाली को लेकर जांच के आदेश दिए गय़े थे। जांच के दौरान पता चला कि अधिकांश अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्र पदों के अनुरुप नहीं थे। जांच के दौरान कागजात सही नहीं पाए गए। कई अभ्यर्थी थे जिनका प्रमाण-पत्र मान्यता प्राप्त संस्थानों के नहीं थे। वही कई छात्रों को दिए गए अंक भी सही नहीं पाए गए थे। 

Suggested News