बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

PMO के बजट का 70-80 फीसदी हिस्सा सैलरी देने में हो रहा खर्च, दो साल में जानिए कितना बढ़ गया खर्च

PMO के बजट का 70-80 फीसदी हिस्सा सैलरी देने में हो रहा खर्च, दो साल में जानिए कितना बढ़ गया खर्च

Desk: प्रधानमंत्री कार्यालय के कुल बजट का 70-80 फीसदी हिस्सा कर्मचारियों की सैलरी पर ही खर्च हो रहा है. पीएमओ के भारी भरकम बजट के बावजूद सैलरी पर करीब 80 फीसदी हिस्सा खर्च होने के अलावा ऑफिस खर्च भी करोड़ों रुपयों में है.

पीएमओ के खर्चे में प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा, पीएम के विशेष विमान की देखरेख का खर्च व अन्य चीजें भी शामिल हैं. प्रधानमंत्री के देश और विदेश दौरों के खर्च भी पीएमओ ही वहन करता है. देश के शीर्ष अधिकारी पीएमओ में ही तैनात हैं.

 एक खबर के अनुसार पीएमओ के बजट का 10-15 फीसदी हिस्सा कार्यालय खर्च के रूप में होता है. वित्त वर्ष 2018-19 में पीएमओ का कुल खर्च 46.9 करोड़ रुपये था. इसमें से 35.96 करोड़ रुपये सैलरी का भुगतान करने में खर्च हो गया.

जबकि 5.56 करोड़ रुपये ऑफिस के अन्य खर्च के रूप में शामिल थे. वित्त आयोग की सिफारिशों को लागू करने के कारण 2016-17 के मुकाबले यह खर्च बढ़ गया. पीएमओ में कभी छुट्टी नहीं होती है. पीएमओ में कई वरिष्ठ अधिकारी हैं जो शनिवार और रविवार को भी ऑफिस आते हैं.


Suggested News