बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

PNB ग्राहकों के लिए अलर्ट, ये ऐप इंस्‍टॉल किया तो खाली हो जाएगा खाता

PNB ग्राहकों के लिए अलर्ट, ये ऐप इंस्‍टॉल किया तो खाली हो जाएगा खाता

Delhi: पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहको को लिए अलर्ट जारी किया है. अकसर देखा गया है कि लोग बिना कुछ सोचे-समझें अपने मोबाइल फोन में ऐप डाउलनोड कर लेते हैं. इस एक लापरवाही की वजह से आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है.

पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को जागरूक करने के लिए पीएनबी का फंडा नाम से एक अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत बैंक की ओर से ग्राहकों को फ्रॉड से बचने के लिए कुछ जरूरी टिप्‍स दिए जा रहे हैं.

इसी के तहत बैंक ने ग्राहकों को कुछ ऐप के नाम बताते हुए इंस्‍टॉल न करने की नसीहत दी है.बैंक ने जिन ऐप को इंस्‍टॉल न करने की नसीहत दी है उनमें Quicksupport, Anydesk, VNC शामिल हैं.

 इसके अलावा UltraVNC, TeamViewer, Ammyy, Seescreen, BeAnywhere, LogMein, RealVNC, Skyfexetc जैसे ऐप्‍स को इंस्‍टॉल करना भी खतरे से खाली नहीं है. इसके साथ ही पीएनबी ने बताया कि ईमेल, टेक्स्ट मैसेज या व्हाट्सएप से मिलने वाले लिंक से सावधान रहें. जो अपको थर्ड पार्टी या अज्ञात स्रोतों से ऐप इंस्टाल करने की सलाह देते हैं, इससे धोखाधड़ी हो सकती है.

Suggested News