बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

वीटीआर में शिकारियों के साजिश का पर्दाफाश, वनकर्मियों ने बिजली का तार और बाइक किया बरामद

वीटीआर में शिकारियों के साजिश का पर्दाफाश, वनकर्मियों ने बिजली का तार और बाइक किया बरामद

BAGAHA : वीटीआर के गोनोली रेंज में कक्ष संख्या टी-18 में गांव के बाहर एक खेत में शिकारियो ने जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिजली के तारों का जाल बिछाया था। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में विद्युत तार सहित दो बाइक को जब्त किया गया है। वनकर्मी गश्त के लिए गए तो वहां पर उन्हें दो बाइक मिली। वनकर्मियों की धमक सुन शिकारी अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहे। 

गांव वालों का कहना है कि इस स्थान पर कुछ शिकारियों द्वारा जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए विद्युत तारों का उपयोग किया जाता हैं। जानकारी मिलने पर वाल्मीकिनगर रेंजर महेश प्रसाद मौके पर पहुंच इसकी पड़ताल किए। रेंजर महेश प्रसाद ने बताया कि शिकारी जंगली जानवरों के शिकार के लिए आसपास के खेतों से पहले जंगल मे तार विछा देते हैं। 

इसके बाद उसमें बिजली प्रवाहित कर देते है। जिसके चपेट में आने से वन्य जीवों की मौत हो जाती है। इसके लिए शिकारियों द्वारा बिजली विभाग की लाईनों से अवैध तरीके से लोहे या अन्य सहयोगी धातु का प्रयोग कर रात्रि में खेतों के आस पास करंट लगा दिया जाता हैं। जिसकी चपेट में आने से जंगली जानवर बेमौत मारे जाते हैं।

बगहा से माधवेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट 

Suggested News