बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सीएम नीतीश के गृह जिले में जहरीली शराबकांड : चोरी छुपे इलाज करवा रहे व्यक्ति की मौत, मृतकों की संख्या पहुंची 12

सीएम नीतीश के गृह जिले में जहरीली शराबकांड : चोरी छुपे इलाज करवा रहे व्यक्ति की मौत, मृतकों की संख्या पहुंची 12

नालंदा. जहरीली शराब से एक और व्यक्ति की मौत हो गयी है. जिले में अब तक जहरीली शराब से 12 लोगों की मौत हो चुकी है. इलाज के दौरान पटना के निजी क्लीनिक में दीपक कुमार नामक युवक की मौत हो गयी है. वह छिप कर इलाज करा रहा था. मृतक छोटी पहाड़ी मोहल्ला का रहनेवाला है.

जिले में रविवार को भी शराब पीने से 3 युवक की जान चली गयी थी, जिसे मरने वालों की संख्या 11 हो गयी थी. मरने वालों में छोटी पहाड़ी मोहल्ला निवासी प्रह्लाद कुमार, शंकर मिस्त्री और सिंटू कुमार थे. वहीं शनिवार को जहरीली शराब की वजह से 8 लोगोंं की पहले ही मौत हो गयी थी.

नालंदा में संदिग्ध परिस्थिति में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. परिजन शराब पीने से मौत की बात कह रहे हैं. घटना जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी और पहाड़ तल्ली मोहल्ला की है. पटना IG ने सोहसराय थाना अध्यक्ष सुरेश प्रसाद को सस्पेंड कर दिया है. लोगों का कहना है कि जहरीली शराब पीने से मौत का सिलसिला अब तक जारी है.

Suggested News