AURANGABAD : नक्सलियों के खिलाफ जिला पुलिस और कोबरा के सुरक्षाबलों द्वारा चलाएं जा रहे संयुक्त सर्च ऑपरेशन में औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरूखिया और पनरारिया जंगल से सुरक्षा बलो ने तीन प्रेशर आइईडी बरामद किया है। जबकि नक्सली सुरक्षा बलों की भनक पाकर फरार हो गए। इसके बाद बम निरोधक टीम के द्वारा प्रेसर आईईडी बम को डिफ्यूज किया गया। डिफ्यूज के दौरान जंगल में धुआं और धूलकण फैल गया।
सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में तीन शक्तिशाली प्रेशर आईईडी बरामद किया गया है, तीनों प्रेशर आईईडी अलग-अलग जगहों पर लगाया गया था। बताया गया है कि बरामद आईईडी को जंगल में डिफ्यूज किया गया है।
उन्होंने बताया कि नक्सल के खिलाफ चलाए गए सर्च अभियान में मिली यह पुलिस के लिए बड़ी सफलता है। प्रेशर आईईडी को बरामद कर नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेरा गया है। एसडीपीओ ने बताया कि नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने के लिए अभियान जारी रहेगा। हाल के दिनों में उक्त इलाके से लगातार प्रेशर आईईडी बरामद किये गये है। इससे नक्सलियों का मनोबल गिरा हुआ है।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट