बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

औरंगाबाद में पुलिस ने महिला सहित 4 शराब कारोबारियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद

औरंगाबाद में पुलिस ने महिला सहित 4 शराब कारोबारियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद

AURANGABAD : जिले के मदनपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत 4 शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मंजरेठी से चोरी के बाइक के साथ जलवन गांव निवासी अंशु कुमार उर्फ गोलू को पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर मंजरेठी से ही घटराइन गांव निवासी कृष्णा भुइया व जलवन गांव निवासी अवधेश भुईया को धर दबोचा गया। 

उनके पास से 85 हजार रुपए कैश बरामद क़िया गया है। साथ ही इन सभी से पूछताछ करने के उपरांत बरछी वीर से एक महिला को गिरफ्तार किया गया और 35 लीटर वाला बुलू रंग 14 गैलन में कुल 490 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया है। गिरफ्तार चार शराब तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। 

बता दें की बिहार में कुछ दिन पहले ही जहरीली शराब पीने से 50 से अधिक लोगों की मौत हो गयी। जिसके बाद आनन फानन में प्रशासन की ओर से कड़े कदम उठाये गए थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उच्चस्तरीय बैठक कर अधिकारीयों को शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद एक बार शराब कारोबारी सक्रीय हो गए है। 

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट

Suggested News