SAMASTIPUR : जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर में अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी से 14 सितंबर को ढाई लाख का लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना के बाद एसपी ने डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. साथ ही तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अपराधियों की पहचान के लिए कार्य शुरू किया गया.
इस दौरान बिरसिंहपुर निवासी सोनू कुमार, सारी निवासी रोशन कुमार, सरायरंजन थाना क्षेत्र निवासी गौतम कुमार, सरायरंजन थाना क्षेत्र के प्रवीण कुमार को हिरासत में लिया गया. पूछताछ के दौरान 4 अपराधकर्मियों ने लूट की घटना में संलिप्त होने की बात स्वीकार की.
टीम में विक्रम आचार्य, राजकशोर राम, अनिल कुमार, संदीप कुमार पाल, ओमप्रकाश, राहुल कुमार टीम में शामिल थे. अपराधियों के पास से पुलिस ने लूटे गए 32 हज़ार रूपये भी बरामद किया है.
समस्तीपुर से संजीव तरुण की रिपोर्ट