गया में 5 शराबियों को पुलिस ने नशे की हालत में किया गिरफ्तार, कोविड जांच के बाद भेजा जेल

GAYA : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद जहाँ राज्य में शराब का अवैध कारोबार हो रहा है। वहीँ लोग शराब का सेवन करने से भी बाज नहीं आ रहे है। हालाँकि इसके लिए कड़े कानून का प्रावधान किया गया है। इसी कड़ी में बोधगया थाना की पुलिस ने शराब पीने की जुर्म में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार को देर शाम शराब पीने के बाद पाचो व्यक्ति बोधगया जा रहे थे। उसी क्रम में बोधगया थाने की पुलिस ने जांच के दौरान पांच शराबियों को गिरफ्तार कर लिया। ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने के बाद शराब पीने की पुष्टि की गयी है।
गिरफ्तार सभी व्यक्ति अलग अलग जगहों के रहने वाले बताये जा रहे है। इनमें मोचरीम से राजेश रजक, परैया से एमपी पासवान, भलुआही से उदय कुमार, भागलपुर से अनु कुमार और न्यू तारिडिह से राकेश कुमार शामिल है।
थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने इस मामले को लेकर बताया ककी शराब पीने के जुर्म में पांच व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को इन सभी आरोपियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोवि़ड जांच कराने के बाद कोर्ट में पेशी की गई है।
बोधगया से संतोष कुमार की रिपोर्ट