CHAPRA : राज्य में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब तस्कर नीत नये नये तरीके इजाद करके शराब तस्करी करने का प्रयास करते हैं। जिसकी बानगी एक बार फिर से गुरुवार को सारण ज़िले में देखने को मिली है। जहां पुलिस एवं उत्पाद विभाग ने मरीज एवं एंबुलेंस चालक बनकर एंबुलेंस में शराब तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
साथ ही तस्करों के पास से पुलिस ने 194.25 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के मांझी चेक पोस्ट पर जयप्रभा सेतु पर वाहन जांच के दौरान पुलिस एवं उत्पाद विभाग ने शक के आधार पर एक एंबुलेंस की तालाशी ली।
तलाशी के दौरान एंबुलेंस से अंग्रेजी शराब को बरामद किया। साथ ही मौके से फ़र्जी मरीज बने शराब तस्कर एवं एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शराब तस्करो के खिलाफ मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू की गई है। वहीं शराब तस्करों के शराब तस्करी करने का यह अनूठा अंदाज क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
छपरा से शशि की रिपोर्ट