बांका के टॉप टेन अपराधी शंभू यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस किया बरामद

BANKA : बांका जिला के बाराहाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत मिर्जापुर गांव से जिले के टॉप टेन कुख्यात अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस सम्बन्ध में बताया जा रहा है की पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल कुख्यात अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी के नेतृत्व मे टीम का गठन कर अपराधी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।
निर्देश मिलते ही बांका एसडीपीओ ने गठित टीम की मदद से कुख्यात अपराधी शंभू यादव पिता मनबोध यादव को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान अपराधी के पास एक लोडेड पिस्तौल, एक लोडेड मास्केट, एक लोडेड दो नाली बंदुक, 0315 एम एम की 19 जिंदा कारतुस, बंदुक की चार जिंदा गोली तथा एक मोबाईल बरामद किया गया।
गिरफ्तार अपराधी ने अमरपुर थाना कांड संख्या 531/23 के मृतक अभिषेक कुमार आनंद पिता फणिभुषण सिंह की हत्या में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। बांका एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का पुर्व में भी हत्याकांड एवं अवैध हथियार के कई बड़े अपराधिक मामले दर्ज है। अपराधी टॉप टेन अपराधियों में शामिल हैं तथा पुर्व में रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया चौंक पर बबलु चौधरी की हत्या में सजायाप्त है।
अपराधी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत बाराहाट एवं बांका थाने में प्राथमिकी दर्ज है। जबकि अपराधी के खिलाफ अमरपुर थाने में हत्याकांड मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज है। इस कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी में डी आई ई यू के प्रभारी की अहम भूमिका बताई जा रही है। छापामारी टीम में एसडीपीओ के साथ -साथ बाराहाट थानाध्यक्ष सतीश कुमार, डीआईयु के प्रभारी मोहम्मद सफदर अली, बेलहर थाने के पुअनि विष्णुदेव कुमार, बाराहाट थाने के पुअनि राजु कुमार, अमरपुर थाने के पुअनि विक्की कुमार, बाराहाट थाने के पुअनि अभिषेक कुमार मिश्रा, डीआईयु के सिपाही प्रशांत कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।
बांका से चंद्रशेखर भगत की रिपोर्ट