बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सिपाही विद्रोह में बड़ी कार्रवाई, DSP मोहम्मद मसलेउद्दीन को हटाया गया

सिपाही विद्रोह में बड़ी कार्रवाई, DSP मोहम्मद मसलेउद्दीन को हटाया गया

पटना: बड़ी खबर आ रही है न्यू पुलिस लाइन के DSP मोहम्मद मसलेउद्दीन को हटा दिया गया है. ये कार्रवाई आईजी की उस गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर हुई है जिसमे कई अधिकारियों पर भी सवाल खड़े किये गए थे. DSP मो मसलेहउद्दीन को पुलिस लाइन से हटा कर पुलिस मुख्यालय बुला लिया गया हैं.  जांच के दौरान कामकाज में खामी मिलने का खुलासा हुआ था. महिला सिपाहियों ने भी की थी DSP की शिकायत की थी. आईजी की रिपोर्ट में कई बिंदुओं पर डिटेल जानकरी दी गई है. सूत्रों के मुताबिक सवालों के घेरें में कई अधिकारी भी थे. 

पुलिस विद्रोह की पूरी घटना पुलिस लाइन के कमांडेंट मोहम्मद मसलेउद्दीन के आसपास ही घूम रही थीं. मसलेउद्दीन के चेंबर के बाहर भी जम के बवाल काटा गया था. 

गौरतलब है कि पुलिस लाइन में सिपाही विद्रोह मामले में कठोर कार्रवाई करते हुए नीतीश सरकार 175 पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया था. बर्खास्त सिपाही में 167 नये और 8 पुराने सिपाही थे. बिहार पुलिस के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई हुई है

Suggested News