पटना में चोरी की मोबाइल बेचनेवाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दर्जनों मोबाइल के साथ तीन गिरफ्तार

PATNA : राजधानी पटना में इन दिनों जहां एक और मोबाइल चोरी की घटना जोरों पर है. चोरी करने के बाद चोर गिरोह उसे किसी दुकान में खपा देता है. ऐसा ही एक मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मोबाइल को खपाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को फ्रेजर रोड स्थित महाराजा कामेश्वर काम्प्लेक्स के दुकान से गिरफ्तार किया है.
इसमें एक दुकानदार भी चोरी के मोबाइल बेचने में शामिल था. इनके पास से लगभग 89 एंड्राइड फोन के अलावे अन्य मोबाइल भी बरामद किया गया है. इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए टाउन डीएसपी सुरेश प्रसाद ने बताया कि दुकानदार बरामद किए गए मोबाइल के कागजात देने में अक्षम है.
पकड़े गए तीनो आरोपी और बार बार अपने बयान को बदल रहे हैं. जिसके बाद उनपर संदेह और गहरा हो गया. फिलहाल इस नेटवर्क में जुड़े बाकी सदस्यों की जानकारी ली जा रही है.
बताया जा रहा है की यह बड़ा गिरोह है जो छिनतई और चोरी की मोबाईल को खपाता था.
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट