बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

असली से नकली दूध बनाने के गोरखधंधे का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो वाहन जब्त

असली से नकली दूध बनाने के गोरखधंधे का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो वाहन जब्त

NAWADA : बुधवार को नवादा जिले में पुलिस ने दूध के बड़े गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है. बकसंडा मोड़ पर झारखंड से आ रही दूध को काटने की तैयारी चल रही थी. इसी बीच एएसपी अभियान कुमार आलोक ने रेड मार दिया. मौके से कई गैलन केमिकल मिला हुआ दूध बरामद किया गया. वही दो वाहनों को भी जब्त किया गया है. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश फरार हो गए. 

एएसपी ने बताया कि झारखंड से टैंकर से दूध लाई जा रही थी. जिसे पटना और बिहार शरीफ के डेयरी में पहुंचाना था. लेकिन बकसंडा मोड़ के पास टैंकर से सही दूध को उतार कर उसमें केमिकल युक्त दूध मिलाने की तैयारी की जा रही थी. सूचना के आलोक में छापेमारी कर बदमाशों की मंशा को विफल कर दिया गया. उन्होंने कहा की ऐसा दूध पीने से लोगों को बीमारी होने की सम्भावन अधिक होती है.  

ये दूध सहकारी समितियों से संग्रह किये जाते हैं. पशुपालकों से दूध जमा कर डेयरी तक पहुंचाया जाता है. लेकिन बीच रास्ते में सही दूध निकाल लिया जाता है. अभियान कुमार आलोक की कार्रवाई के बाद हड़कंप मची हुई है।

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट

Suggested News