बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आरएसएस दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने दबोचा, इन राज्यों को बनाया जाना था निशाना

आरएसएस दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने दबोचा, इन राज्यों को बनाया जाना था निशाना

DESK. लखनऊ, उन्नाव और कर्नाटक में आरएसएस दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. आरएसएस के छह कार्यालयों (जिसमें 2 कार्यालय उत्तर प्रदेश के हैं) को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी राज मोहम्मद को तमिलनाडु के पुदुकुडी से हिरासत में लिया गया है. सोमवार को लखनऊ और बांदा के नवाबगंज में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस संबंध में लखनऊ के मड़ियांव थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. 

धमकी के बाद आरएसएस से जुड़े नेता नीलकंठ तिवारी ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई. धमकी में कर्नाटक के चार कार्यालयों का भी जिक्र किया गया. विदेशी नंबर में व्हाट्सएप किया गया था. हिंदी, अंग्रेजी और कन्नड़ भाषा में धमकी दी गई थी.

धमकी मिलने के बाद से ही एटीएस व अन्य खुफिया एजेन्सी भी सक्रिय हो गई थी. मड़ियांव पुलिस के मुताबिक प्रोफेसर ने एफआईआर लिखायी है कि दो दिन पहले एक शख्स ने अपने मोबाइल नम्बर से उन्हें मैसेज किया. उन्हें धमकी दी गई कि अलीगंज स्थित सरस्वती मंदिर स्कूल में बने आरएसएस कार्यालय को बम से उउ़ा दिया जायेगा.


Suggested News