MUZAFFARPUR : अपराध और अपराधी के खिलाफ मुजफ्फरपुर पुलिस की बड़ी कारवाई में आधे दर्जन से अधिक अपराध कर्मी को पुलिस ने पिस्टल और गोली के साथ धर दबोचा हैं।
बता दें कि मुजफ्फरपुर जिला पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्र में करवाई करते हुए 7 अपराधियों को तीन देशी पिस्टल और कारतूस सहित लूटी गई मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पकड़ाए हुए सभी अपराधी विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। मामले की जानकारी प्रेसवार्ता कर मुजफ्फरपुर जिला पुलिस के कप्तान जयंतकांत ने दिया हैं। पकड़े गए सभी आरोपी का पूर्व से कई घटनाओं को अंजाम देने में हाथ बताया जा रहा है।
बताते चलें की जिले में आये दिन अपराधी गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। आये दिन अपराधी लूट, हत्या और छीनतई जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई कर सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
मुजफ्फरपुर से अरविन्द अकेला की रिपोर्ट