ओला के अंदर हुए हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, साजिशकर्ता पिंकी सिंह उर्फ भाभी जी गिरफ्तार

PATNA: दानापुर के रूपसपुर में ओला के अंदर हुए हत्याकांड का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया है । पुलिस ने इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता पिंकी सिंह उर्फ भाभी जी को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि हत्या का कारण 15 लाख रुपए के लेनदेन का विवाद की है। पुलिस ने इस मामले में अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दिया है।
दरअसल, मंगलवार को रूपसपुर थाना में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सिटी एसपी पश्चिम राजेश कुमार ने बताया कि पिछले दिनों 27 अप्रैल को अपराधियों ने ओला से जा रहे देव कुमार को गोलियों से भून डाला था। इस घटना में देव कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। घटना के बाद पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान से छानबीन शुरू की तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आई । पुलिस का यह मानना है कि देव कुमार पूर्व का अपराधी रहा है। देव कुमार के खिलाफ पटना के कई थानों में मामला दर्ज है। 27 अप्रैल को देव कुमार ओला से खगोल की तरफ जा रहा था । इसी क्रम में पिंकी सिंह ने अपने गुर्गों से एक साजिश के तहत देव कुमार की हत्या कर डाली।
पिंकी सिंह देव कुमार से इतना ज्यादा खफा थी कि वह देव कुमार की मौत को अपने आंखों से देखना चाहती थी। इसलिए घटना के वक्त दूर अपनी गाड़ी में बैठकर पिंकी सिंह, देव कुमार की हत्या का पूरा माजरा देखने के बाद वहां से चुपके से निकल गई। बाद में पुलिस ने जब पूरे मामले की छानबीन शुरू की तो यह बात सामने आई कि 15 लाख रुपए के लेनदेन का मामला देव कुमार और पिंकी सिंह के बीच विवाद का कारण बन गया।
पुछताछ में पिंकी सिंह ने पुलिस को बताया कि अगर वह देव कुमार की हत्या नहीं करवाती तो देव कुमार पिंकी सिंह और उसके पति को ही मरवा डालता। पिंकी सिंह ने पुलिस को बताया कि वह देव कुमार से काफी डरती थी और अपने पति और अपनी हत्या से बचने के लिए उसने एक साजिश के तहत देव कुमार की हत्या करवाई। पुलिस ने इस मामले में बाकी बचे अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।