बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कैमूर में सीएसपी संचालक से लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, हथियार और नगद के साथ दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

कैमूर में सीएसपी संचालक से लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, हथियार और नगद के साथ दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

KAIMUR : जिले के रामगढ़ में पीएनबी बैंक के सीएसपी संचालक से लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीँ दो फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस ने दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल एवं लूट के पैसे में से 98 हजार रुपये को बरामद किया है। 

कैमूर एसपी राकेश कुमार ने बताया की 11जुलाई 2022 को रामगढ़ थाना क्षेत्र के पीएनबी बैंक के सीएसपी संचालक धर्मेंद्र कुमार सिंह से बदमाशों ने कट्टे का भय दिखाकर बहुआरा एंव कालानी के बीच सुनसान जगह का फायदा उठाकर 3 लाख 20 हजार रुपये नगद लूट लिए थे। जिसके बाद रामगढ़ थाना में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस के द्वारा एक टीम गठित किया गया। 

जिसके बाद आज सूचना मिली कि भरिगंवा मोड़ के पास उक्त अपराधी कर्मी घूम रहे हैं। जिसे गठित टीम द्वारा त्वरित छापामारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों में विनीत कुमार उर्फ गोलू पिता धर्मेंद्र सिंह,थाना मोहनिया एवं अमर कुमार सिंह उर्फ विशाल पिता गोरख सिंह थाना मोहनिया के रहने वाले हैं। 

गिरफ्तार व्यक्तियों के पास थे दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल एवं लूट के पैसों में से नगद 98 हजार रुपये को बरामद किया गया। इनसे गहराई से पूछ किया गया तो इनके द्वारा लाइनअप कर रहे दो और बदमासो का नाम बताया गया है जो फरार हैं। जिनका नाम है राकेश पांडे उर्फ विशाल बाबा पिता राम दुलारे पांडे गाँव भरिगंवा एवं शिवम कुमार उर्फ चंदू पिता विनोद पांडे गाँव खोरहरा,दोनों थाना रामगढ़ क्षेत्र के बताए गए हैं। इन दोनों फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है। फिलहाल दोनों गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

कैमूर से देवब्रत की रिपोर्ट

Suggested News