बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोतिहारी में राहगीर से लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, मोबाइल और एटीएम के साथ बदमाश को किया गिरफ्तार

मोतिहारी में राहगीर से लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, मोबाइल और एटीएम के साथ बदमाश को किया गिरफ्तार

MOTIHARI : अरेराज डीएसपी रंजन कुमार द्वारा रविवार को अचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर डीएसपी ने बताया कि एसआर ,नॉन एसआर ,यूडी कंडो सहित सभी अभिलेखों का जांच किया गया। कई थानों में यूडी केस पेंडिंग रहने को लेकर थाना अध्यक्ष को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया। वही कार्यालय के अभिलेख जांच में संतोषजनक पाया गया। कांडों के अवलोकन में कुछ त्रुटि पायी गयी। जिसे त्वरित सुधार का निर्देश दिया गया। वही कांडों के समीक्षा में संग्रामपुर के कोइरगवा,हरसिद्धि के भादा ,ओलहा व मलाही थाना क्षेत्र में शराब बरामदगी की अधिक मामला सामने आए। जिसको लेकर सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में थाना अध्यक्षो की टीम बनाकर प्रतिदिन चिन्हित स्थलों पर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। वही प्रतिदिन रोको टोको अभियान चलाने ,पेट्रॉल पम्प सहित वितीय संस्थान पर विशेष निगरानी रखने ,रात्रि दिवा संध्या के साथ स्पेशल गश्ती भी सादे लिबास में निकलने का सभी थाना अध्यक्ष को निर्देश दिया गया। गंडक तटवर्ती थाना के थानेदार को तटबंध पर भी विशेष निगरानी रखने व गश्ती करने का निर्देश दिया गया। वही कार्यालय निरीक्षण के उपरांत अचल निरीक्षण कार्यालय व ओपी थाना परिसर में डीएसपी ,इंस्पेक्टर व थाना अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से एक दर्जन फलदार पौधा लगाया गया। मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार,पहाडपुर अभिनव दुबे,अरेराज कंचन भास्कर,हरसिद्धि ज्वाला सिंह ,संग्रामपुर सहित थाना अध्यक्ष उपस्थित थे। 

उधर संग्रामपुर अरेराज पथ पर दरियापुर लोहिया पुल के पास हथियार के बल पर हुए लूट कांड का पुलिस ने 24 घंटा में खुलासा किया। कनपटी पर पिस्टल सटा कर बाइक सवार अपराधियो ने राहगीर से दस हज़ार रुपया ,दो मोबाइल व एटीएम कार्ड लूट लिया था। लूट के शिकार बेतिया के जगदीशपुर जमुनिया निवासी अभिमन्यु कुमार ने संग्रामपुर थाना में अज्ञात अपराधियो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया था। घटना शुक्रवार की शाम की बतायी जा रही है। डीएसपी रंजन कुमार ने प्रेस को बताया कि बेतिया जिला के जगदीशपुर जमुनिया के राहगीर अपने भगिना के साथ बाइक पर जा रहा था। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर लोहिया पुल के पास काले रंग के बाइक पर सवार दो अपराधियो द्वारा राहगीर से दस हज़ार रुपया, मोबाइल,एटीएम कार्ड,आधार कार्ड लूट लिया गया। सूचना मिलते ही सर्किल इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में संग्रामपुर थाना पुलिस की टीम गठित किया गया। त्वरित करवाई करते हुए टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी के आधार अपराधियो की पहचान कर छापेमारी की गयी। छापेमारी में लूट के मोबाइल ,एटीएम आधार कार्ड व तीन हज़ार रुपया के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर के आनस खान बताया जा रहा है। गिरफ्तार अपराधी ने पूछताछ में घटना में संलिप्ता स्वीकार किया है। वही दूसरे अपराधी की पहचान उसी गांव के मोसिन खान के रूप में की गयी है। जिसके गिरफ्तारी व लूट के प्रयोग की गई बाइक बरामदगी के लिए छापेमारी की गयी है। 


मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट 

Suggested News