गया में प्रोफ़ेसर के डकैती कांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो बदमाशों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

GAYA : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। आये दिन गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। पुलिस एक घटना का उद्भेदन भी नहीं कर पाती है की अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर फ़रार हो जा रहे हैं।
इसी कड़ी में चंदौती थाना क्षेत्र में विगत 31 अगस्त को दिनदहाड़े प्रोफेसर के घर में हुई डकैती कांड का पुलिस ने खुलासा किया है। गया पुलिस ने कांड में शामिल मेन थाना पाई बीघा निवासी योगेंद्र कुमार और डोभी थाना निवासी रविंद्र पासवान उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया है।
साथ ही पुलिस ने डकैती कांड में प्रयुक्त दो अपाचे मोटरसाइकिल, तीन देसी कट्टा, 7.65 बोर का मैगजीन लगा पिस्टल और अतिरिक्त मैगजीन व जिंदा कारतूस के साथ लूटी हुई तीन अंगूठी और एक लॉकेट बरामद किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि दोनों अपराधी के विरुद्ध पूर्व में गया डोभी व गुरुआ थाना में विभिन्न आपराधिक कांडों का मामला दर्ज है। पुलिस दोनों अपराधियों से पूछताछ में जुटी है।
गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट