बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मॉब लिंचिंग रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने में जुटी पुलिस, नुक्कड़ नाटक का किया आयोजन

मॉब लिंचिंग रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने में जुटी पुलिस, नुक्कड़ नाटक का किया आयोजन

DHANBAD : झारखण्ड में आये दिन मॉब लिंचिंग की घटनाएं सामने आ रही है. इससे पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े किये जाते हैं. इस घटना को लेकर अब धनबाद पुलिस ने गंभीर रुख अपनाया है. अब जिले की पुलिस की ओर से ऐसी घटनाएं रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

 इसी सिलसिले में आज पुलिस की ओर से कई जगहों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.  धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर भी नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर भी उपस्थित हुए. इस मौके पर एसएसपी कौशल किशोर ने कहा कि ऐसा आयोजन जिले के सभी क्षेत्रों में किया जाएगा. 

इसकी शुरुआत आज से की जा रही है. उन्होंने कहा की नाटक का मुख्य उद्देश्य यह है कि किसी भी जगह अगर भीड़ इकट्ठा हो कर किसी को मारने पीटने का काम कर रही है तो उस जगह पर भीड़ का हिस्सा मत बने. हिस्सा बनने से असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ता है. 

कहीं भी इस तरह की घटना देखे  तो सबसे पहले पुलिस को सूचित करें. उन्होंने कहा कि जिले में मंगलवार को थाना दिवस मनाया जाता है. उस दिन थाने परिसर में भी नाटक का आयोजन किया जाएगा और यह लगातार चलते रहेगा. 

धनबाद से अजय उपाध्याय की रिपोर्ट 


Suggested News