BANKA : कहावत है कि तू डाल-डाल, तो मैं पात पात। ऐसा ही कहावत शराब तस्करों ने बांका में चरितार्थ कर दिखाया है। दरअसल बिहार में 2016 से सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के द्वारा बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू कर तो दिया है। इसी कड़ी में शराब पीने के रसूखदार के आगे शराबबंदी कानून को सफल बनाने में बांका पुलिस एवं उत्पाद विभाग सहित चांदन थाना पुलिस लगातार चौकस दिख रही है। शराब कारोबारियों के साथ साथ, शराब पियक्कड़ को धड़ पकड़कर जेल के सलाखों तक पहुँचाने में कोई कसर बाकी नही छोड़ना चाहती है। बावजूद शराब कारोबारी इस तरह के काले खेल में, अपनी दाव लगाकर विभिन्न प्रकार के हथकंडा का उपयोग कर भारी मात्रा में शराब देवघर झारखण्ड से शराब की खेप, बिहार के विभिन्न गांव, शहर तक पहुंचाने के लिए बांका पुलिस के आंखों में धूल झोंक कर,चांदी काट रहे है।
हालाँकि कारोबारियों की मंसूबा नाकाम करने के लिए बांका पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सत्य प्रकाश के निर्देश पर लगातार चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत, बुधवार को अहले सुबह चांदन थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार आदि पुलिस बल के संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया। इसी दौरान चान्दन कटोरिया मुख्य मार्ग के जुगड़ी मोड़ के समीप वाहन जांच के क्रम में देवघर की ओर से आ रही एक पशु अहार से लदी टाटा मैजिक वाहन को संदेहास्पद स्थिति में रोक कर तलाशी की गई।
तलाशी के क्रम में पशु आहार पैकेट के नीचे छुपाकर ले जा रहे इंपीरियल ब्लू कंपनी के 18 कार्टून, मैकडॉवेल' कंपनी के दो कार्टून एवं रॉयल स्टैग कंपनी के 22 कार्टून में कुल 378 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। साथ ही साथ शराब तस्करी में प्रयुक्त किए गए वाहन जप्त करते हुए, चालक सह शराब तस्कर को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार तस्कर से पूछे जाने पर बताया कि यह शराब की खेप बेगूसराय ले जाया जा रहा था।
गिरफ्तार चालक सह तस्कर की पहचान बेगूसराय जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत सिकंदरपुर निवासी राधे ताकि के पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गई है। वहीं इस संदर्भ में चांदन थाना अध्यक्ष विष्णु देव कुमार ने बताया कि जप्त वाहन के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर वाहन मालिक एवं गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ बिहार मद्य निषेध अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट