बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अवैध मिट्टी कटाई को रोकने गए पुलिस बल के साथ की मारपीट

अवैध मिट्टी कटाई को रोकने गए पुलिस बल के साथ की मारपीट

SAMASTIPUR: जिले के नरघोघी मठ की जमीन से अवैध तरीके से मिट्टी की कटाई ता मामला सामने आया है. मठ के सचिव की शिकायत के बाद जब पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट और अभद्रता की गई.

जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के नरघोघी गांव का यह मामला है. नरघोघी मठ के सचिव नंद कुमार झा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जहां उन्होनें बताया था कि मठ की जमीन से मिट्टी कटाई की जा रही है. शिकायत के बाद अवैध खनन को रोकने गए पुलिस को कार्रवाई के दौरान पता चला कि मठ की जमीन रामजानकी मेडिकल कॉलेज के संवेदक के हाथों बेची जा रही है. 

शिकायत पर सरायरंजन थाना के एएसआई रामपति प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल उक्त जमीन पर से अवैध मिट्टी खनन को रोकने के लिए पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों ने पुलिस बल से अभद्रता की. अवैध खननधारियों ने मिलकर पुलिस और मठ के सचिव के साथ बद्तमीजी की धमकियां भी दी. जांच में पता चला कि सभी नशे की हालत में थे. पुलिसवालों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अशोक चौरसिया और सुधीर ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान भी उन्होनें पुलिस पदाधिकारी के हाथापाई और मारपीट की.

Suggested News