बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

किशनगंज में पुलिस को मिली सफलता, 52 लीटर शराब के साथ 4 को किया गिरफ्तार

किशनगंज में पुलिस को मिली सफलता, 52 लीटर शराब के साथ 4 को किया गिरफ्तार

KISHANGANJ : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद बिहार में दूसरे राज्यों से शराब लाकर बेची जा रही है. पुलिस की तमाम चौकसी के बावजूद बिहार में शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन कहीं न कहीं शराब की खेप पकड़ी जा रही है. 

शराब के तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. शनिवार को किशनगंज में शराब की खेप पकड़ी गयी है. आज एनएच 31 पर फरिंगोरा चेक पोस्ट के पास वाहन चेकिंग की जा रहीं थी. इसी दौरान पुलिस ने शराब तस्कर से 52 बोतल शराब बरामद किया है. 

इस मौके पर पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. वाहन चेकिंग की कार्रवाई उत्पाद विभाग की टीम की ओर से की जा रही थी. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तस्करों के पास से देशी और विदेशी शराब बरामद किया है. बताते चलें की आज बेगूसराय में भी भारी मात्रा शराब बरामद की गयी है. 

इस मामले में पुलिस ने 11 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. उन तस्करों से पुलिस ने 951 लीटर विदेशी शराब और 70 लीटर देशी शराब बरामद किया है. 

किशनगंज से साजिद हुसैन की रिपोर्ट 

Suggested News