बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुलिस ने चलाया अभियान, 8 थानों में नामित 23 शातिर बदमाश गिरफ्तार

बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुलिस ने चलाया अभियान, 8 थानों में नामित 23 शातिर बदमाश गिरफ्तार

LAKHISARAI : जिले में लगातार हो रही चोरी लूट हत्या डकैती जैसी वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने बीते शनिवार को एक अभियान चलाया, जिसके तहत जिले के 8 थानों की पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में  विभिन्न अपराधों में शामिल 23  लोगों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के दौरान बदमाशों ने जवाबी फायरिंग भी किया।

पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार हो रही घटनाओं के उद्भेदन के लिए हम लोग लगातार काम कर रहे थे पूरी लखीसराय की टीम लगी हुई थी वरीय पदाधिकारी के साथ सभी थानों के एसएचओ एवं टेक्निकल टीम को मिली और 8 थाना क्षेत्रों में अलग-अलग घटनाओं में 23 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 5 लूटी गई मोटरसाइकिल एवं एक ऑल्टो कार, 2 देसी कट्टा, 5 जिंदा कारतूस, एक सिम कार्ड, ज्वेलरी लगभग ₹20000 नगद एवं ₹25000 का सामान बरामद हुआ।

गिरफ्तार अपराधी कर्मी

बीरुपुर थाना क्षेत्र से छोटू कुमार पेसर स्वर्गीय संतन राम साकिन  तहदिया, बड़हिया थाना क्षेत्र से शिवम कुमार उर्फ गौरव पेसर पप्पू सिंह साकिन ताजपुर, हलसी थाना क्षेत्र से बिट्टू कुमार पेसर सुनील सिंह साकिन सेठना, कन्हैया कुमार पेसर दिलीप राम साकिन मतासी, हिमांशु कुमार पेसर श्रीकांत सिंह साकिन मतासी, नरेंद्र पांडे पेसर बलराम पांडे साकिन नौवमा, नीरज कुमार पेसर रविंदर सिंह शौकीन हलसी, रौशन कुमार  पेसर  हरेराम सिंह साकिन हलसी, मुनचुन उर्फ मोंटी कुमार पेसर मनोज मंडल साकिन भनौड़ा,गोलू कुमार पेसर पप्पू राम साकिन पतनेर,सोनम कुमार पेसर मनोज सिंह साकिन भदौश, किशोर महतो पेसर कपिलदेव महतो,जितेंद्र बिंद पेसर मंगल बिंद सर्वजीत कुमार उर्फ हरि ओम पेसर सुरेन साव शिवचंद्र बिंद पेसर कारे बिंद, प्रिंस कुमार पेसर संजय कुमार वर्मा मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के हैं। जीतू कुमार, अभिषेक कुमार,गौरव कुमार, अमित कुमार, लोकेश कुमार, नीतीश कुमार सभी ग्राम जलालपुर थाना पचमहला पटना जिला के हैं। गिरफ्तार अपराधियों मैं  कुछेक का आपराधिक इतिहास रहा है।


Suggested News