बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पुलिस मेंस एसोसिएशन की मांग, गबन में शामिल बड़ी मछलियों पर भी हो कार्रवाई

पुलिस मेंस एसोसिएशन की मांग, गबन में शामिल बड़ी मछलियों पर भी हो कार्रवाई

PATNA : पुलिस विभाग में हुए घोटाले को लेकर पुलिस मेंस एसोसिएशन की ओर से बड़ी मांग की गई है। एसोसिएशन का कहना है कि घोटाले में शामिल सभी लोगो पर कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसा न हो कि निचले स्तर के कर्मचारियों को बलि का बकरा बना दिया जाए और बड़े अधिकारी आराम से बच निकले। 

एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार धीरज का कहना है कि घोटाले में शामिल सभी अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसा न हो कि छोटी मछलियों को बलि का बकरा बनाकर बड़ी मछलियों को बचा लिया जाये। 

धीरज का कहना है कि मामला गंभीर है। राशि का गबन हुआ है। इसमें बड़े अधिकारी भी शामिल है। एसोसिएशन जांच का समर्थन करता है। लेकिन साथ ही हमारी मांग है की कार्रवाई सिर्फ निचले स्तर पर नहीं हो। इस मामले शामिल बड़े अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो। 

बताते चलें कि मामला सामने आने के बाद अबतक 9 कर्मचारियों को संस्पेंड कर दिया गया है। वहीं तत्कालीन एसपी से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए लेखा शाखा के दोबारा ऑडिट कराने का आदेश डीआईजी की ओर से दिया गया है। 

कुंदन की रिपोर्ट

Suggested News