बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ एनएसयूआई के छात्रों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ एनएसयूआई के छात्रों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

PATNA : बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. दरअसल एनएसयूआई के तरफ से आज केंद्र सरकार की छात्र विरोधी नीतियों और रोजगार के सवाल पर विधानसभा घेराव का आयोजन किया था. पटना के कारगिल चौक से इस मार्च की शुरुआत की गयी थी. जैसे ही छात्र जेपी गोलम्बर तक आई. बिहार पुलिस के जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं थे. 

इसी बीच छात्रों और पुलिस के बीच झडप हो गयी. इसके बाद छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. पुलिस के लाख समझाने के बाद जब छात्र नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. 

पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के बाद छात्र इधर उधर भागने लगे. वहीँ सड़क पर गाड़ियां जहाँ की तहां रुक गयी. इस वजह से काफी देर तक वहां गाड़ियों का आवागमन बाधित रहा. उधर छात्रों ने बिहार सरकार पर छात्र विरोधी काम करने का आरोप लगाया. 

पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट  


Suggested News