बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पुलिस के दस तीखे सवालों से बौखलाई मनीषा, नेताओं और अफसरों की बढ़ी बेचैनी

पुलिस के दस तीखे सवालों से बौखलाई मनीषा, नेताओं और अफसरों की बढ़ी बेचैनी

PATNA : पटना के आसरा होम कांड में जैसे-जैसे पूछताछ का दायरा बढ़ते जा रहा है वैसे-वैसे मनीषा से ताल्लुकात रखनेवाले नेताओं और अफसरों की बेचैनी बढ़ती जा रही है।  

बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान भी मनीषा पूरी ठसक में दिख रही है। हालांकि वहीं पर बैठा चिरंतन उसे बार-बार संयम बरतने की सलाह दे रहा है। उसे डर है कि कहीं भावावेश में आकर मनीषा किसी बड़े नेता या अधिकारी का नाम न ले बैठे। 

बता दें कि गुरुवार, 16 अगस्त को रिमांड का तीसरा दिन यानी आखिरी दिन है। पुलिस के पास अब ज्यादा वक्त नहीं है, इसलिए पूछताछ तेज कर दी गयी है। मनीषा और चिरंतन से महिला थाना में पूछताछ चल रही है। 

पुलिस द्वारा मनीषा से पूछे गए संभावित सवाल...

पहला प्रश्न - आप कितने एनजीओ से जुड़ी हुई हैं ?

दूसरा प्रश्न - एनजीओ चलाने के अलावा आप और क्या काम करती हैं ?

तीसरा प्रश्न - आपके साथ और कौन-कौन लोग आसरा होम एनजीओ से जुड़े हुए हैं ?

चौथा प्रश्न - आसरा होम के संचालक चिरंतन कुमार के साथ आपका क्या रिश्ता है ?

इस तरह के मौलिक सवालों के तुरंत बाद अधिकारियों ने पूछा कि आपका नेताओं व अधिकारियों से क्या संबंध है...? 

पांचवां प्रश्न - बिहार के किन-किन राजनेताओं के साथ आपका कनेक्शन है? नेताओं और मंत्रियों के लिए आप बड़ी पार्टियां क्यों दिया करती थी ?

छठा प्रश्न - 2016 तक आप एक एनजीओ में नौकरी करती थी फिर उसी साल आपने खुद का एनजीओ की शुरुआत कैसे की ?

सातवां प्रश्न -  खुद का एनजीओ खोलने के लिए आपके पास पैसे कहां से आए ?

आठवां प्रश्न - जिन एनजीओ से आप जुड़ी है उसकी फंडिंग कहां से होती है ?

नौंवां प्रश्न - आसरा शेल्टर होम को कितना फंड मिलता था ?

दसवां प्रश्न - आसरा शेल्टर होम को मिलने वाला अनुदान का पैसा किसको-किसको जाता था? अनुदान को किस तरीके से खर्च किया जाता था ? 

ग्यारहवां प्रश्न - बिहार सरकार के किन रसूखदार अधिकारियों के साथ आपका उठना बैठना है जिसका फायदा उठाकर आप भारी भरकम अनुदान लिया करती थी ?

बारहवां प्रश्न - बिहार के आईएएस अधिकारियों की पत्नियों के साथ आपके कैसे रिश्ते हैं? आप उनके लिए लगातार बड़ी पार्टियां और किटी पार्टी क्यों दिया करते थी ?

तेरहवां प्रश्न - आसरा शेल्टर होम में रात के वक्त कौन लोग आया करते थे? पड़ोसियों ने बताया है कि रात 11 बजे के बाद बड़ी-बड़ी गाड़ियों में लोगों का आना जाना था? 

चौदहवां प्रश्न - सोमवार की सुबह तक आपका फेसबुक अकाउंट चल रहा था रात में इसे डीएक्टिवेट किसने किया ? 

पंद्रहवां प्रश्न - जब आप पुलिस की हिरासत में थी तो फिर आपका फेसबुक अकाउंट किसने डीएक्टिवेट किया ? आपका फेसबुक अकाउंट आपके अलावा और कौन हैंडल करता है ?

न्यूज4नेशन कहीं से भी इन सवालों की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। रिटायर्ड आईपीएस और अपराध मामलों के जानकार वरिष्ठ अधिवक्ता से बातचीत के आधार पर यह संभावित प्रश्नावली तैयार की गयी है।   




Suggested News